देहरादून – पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में बुजुर्गों ने शहीद स्मारक से राजभवन तक अग्निपथ योजना के विरोध में पैदल मार्च किया।
देहरादून के चिडबाग स्तिथ शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित कर 60 साल से ऊपर आयु के बुजुर्गो ने गैर राजनेतिक मार्च में हिस्सा लिया।
वहीं पैदल मार्च का नेतृत्व कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि अग्निपथ योजना युवाओं के हित में नहीं है। चार साल सेना में नौकरी देने के नाम पर मजाक किया जा रहा। इसके विरोध में सभी बुजुर्गो को साथ लेकर विरोध स्वरूप राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया है और योजना को समाप्त करने की मांग की गई है।