हरिद्वार/लक्सर – लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन पर मौसम विभाग की चेतावनी के बाद रोक लगा रखी है। साथ में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित भी किया गया है कि जिले के किसी भी क्षेत्र में अवैध खनन अग्रिम आदेश तक प्रतिबंध रहेगा। लेकिन लक्सर क्षेत्र के नेहंदपुर बाणगंगा नदी में अवैध खनन का खेल जोरों पर है।
जेसीबी द्वारा अवैध खनन कर बाणगंगा नदी का सीना चीर कर अवैध खनन किया जा रहा है साथ ही पास के स्टोन क्रेशर में आरबीएम को डंप किया जा रहा है।
लक्सर उप जिलाधिकारी गोपाल राम बेनीवाल ने मुखबिर की सूचना पर देर रात अवैध खनन करते 8 ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर सीज किया है, जबकि जेसीबी चालक जेसीबी लेकर भागने में कामयाब रहा।
उप जिलाधिकारी ने बताया कि स्टोन क्रेशर की जांच कराई जा रही है। गंगा से अवैध खनन कर क्रेशर में स्टोर किया जा रहा होगा तो क्रेशर 4 स्वामी के खिलाफ अवैध खनन व संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। साथ ही 8 ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर सीज कर दिया है।