Breakingnews

आपदा प्रबंधन को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां की तेज।

Published

on

नैनीताल/कालाढूंगी – उत्तराखंड राज्य में मानसून की दस्तक से एक ओर जहां आम जीवन अस्त व्यस्त है, तो वही कालाढूंगी के राजस्व विभाग ने आपदा प्रबंधन को लेकर सभी तैयारियां तेज कर दी हैं। जिसके तहत कालाढूंगी उपजिलाधिकारी रेखा कोहली के निर्देशन में चार बाढ़ चौकियां और एक कंट्रोल रूम बनाया गया है।

जिसे खुद तहसील प्रशासन की ओर से संचालित किया जाएगा। कालाढूंगी तहसील अंतर्गत मैदानी क्षेत्रों सहित पर्वतीय क्षेत्र भी आते हैं जिसके चलते कालाढूंगी तहसील अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र अधिक होने के चलते प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त कर दी है।

कालाढूंगी उप जिला अधिकारी रेखा कोहली का कहना है कि राजस्व विभाग के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग सिंचाई विभाग के साथ मिलकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों देख रेख करेंगे और साथ ही लोगो से अपील की है कि नदी नालों के किनारे बसे लोगो के लिए भी उचित व्यवस्था की जाएगी। रेखा कोहली ने बताया कि आपदा प्रभावित लोग 05942-242222 इस नंबर पर सम्पर्क करके सूचना दे सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version