देहरादून/डोईवाला – आगामी 10 जुलाई को ईद व उसके बाद कांवड़ यात्रा शुरू होगी, इसी को लेकर आज डोईवाला कोतवाली में पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के बीच महत्त्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
जिसमें मौजूद डोईवाला उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्र व सीओ अनिल कुमार शर्मा द्वारा आगामी पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा गया कि ईद के पर्व को शांति पूर्ण तरीके से मनाए और कुर्बानी चयनित स्थान पर ही करें।
इसके अलावा कुर्बानी के समय वीडियो न बनाई जाए और न ही फोटो ली जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि ईद के पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं, और सरकार की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जाए।
आगामी कांवड़ यात्रा व ईद को लेकर पुलिस पूरी तरह तैयार है और अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने की भी प्रशासन ने बात कही है।
कुर्बानी स्थलों पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा, इसके लिए प्रशासन ने विशेष तौर पर आमजन से अपील की है।
वहीं बैठक में पहुंचे जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को हर प्रकार से प्रशासन का सहयोग करने की बात कही है, और आमजन से भी प्रशासन की गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन करने की अपील की है।