देहरादून – राजस्थान के उदयपुर में हुई हत्या की घटना को लेकर हिन्दू संगठनों ने भी विरोध तेज करी दिया है।
बजरंग दल ने आज देश व्यापी प्रदर्शन किया और हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की है।
इसी के चलते देहरादून स्थित गाँधी पार्क के बाहर बजरंग दल के कई कार्यकर्ता एकत्रित हुए, जिसके बाद विरोध प्रदर्शन करने लगे। वहीं बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष आरोप लगाया कि हिन्दुओं को चुन चुन कर मारा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यह घटना पहली बार नहीं हुई है लगातार इस तरह की वारदातें बढ़ती जा रही है। गौरतलब है कि 28 जून को राजस्थान के उदयपुर में दर्जी की दुकान चलने वाले कन्हैया की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गयी थी आरोप था कि कन्हैया ने भाजपा नेत्री नुपुर शर्मा का वीडियो स्टेटस पर लगाया था। जिसके बाद लगातार कन्हैया को मारने की धमकियाँ मिल रही थी। पुलिस में रिपोर्ट कराने के बाद भी हत्यारे रेकी करते रहे और आख़िरकार कन्हैया को मौत के घाट उतार दिया।