Breakingnews
केंद्रीय रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम और स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का किया निरीक्षण।
नैनीताल/हल्द्वानी – हल्द्वानी के गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स का आज केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने निरीक्षण किया।
29 एकड़ में 193 करोड़ की लागत से बन रहे क्रिकेट व स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के स्थलीय निरीक्षण करने के बाद केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि वर्तमान में चार प्रकार के गेम स्टेडियम में संचालित होने शुरू हो गए हैं। जबकि अगले साल 2023 अप्रैल माह तक 6 अन्य प्रकार के गेम भी शुरू करने के निर्देश दिये गए हैं।
अजय भट्ट ने कहा की स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने के लिए यह स्टेडियम आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा, लिहाजा इसकी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने तैराकी सहित कई अन्य खेलों के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई भी की।