सितारगंज- उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सितारगंज विधानसभा गोकुल नगर मे पहुंचकर रोड का लोकार्पण किया है। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि यह रोड काफी लंबे समय से क्षेत्र की जनता परेशान थी जिससे स्कूली छात्रों को और ग्राम वासियों को सड़क ना होने की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।
ग्रामीणों की मांग पर 72 लाख की डामर रोड का आज लोकार्पण किया गया है जिसका निर्माण 12 माह में होना था मगर पीडब्ल्यूडी विभाग ने इसको 6 महीने में ही तैयार कर दिया पीडब्ल्यूडी विभाग का बहुत-बहुत धन्यवाद। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय वादा किया गया था कि मेरे जीतने के बाद इस रोड को जरूर बनवा दुंगा और यह बात आज पूरी हुई।
गोकुल नगर के ग्राम वासियों ने सौरभ बहुगुणा का फूलों की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया एवं ग्रामीणों ने धन्यवाद भी किया। बहुगुणा ने कहा कि हमारी सरकार क्षेत्र की सेवा के लिए हमेशा तैयार हैl