चमोली – चमोली के देवाल विकास खण्ड ने दूरस्त गाँव घेस में वन महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर तमाम फलदार छायादार वृक्षों रोपित किए गए। वही अलकनंदा वनप्रभाग ने ग्रामीणों को निशुल्क देवदार के पौधे बांटे।
ग्रामीणों ने वन विभाग का आभार व्यक्त किया वही विभाग ग्रामीणों को कहा कि प्रकृति को बचाने के लिए प्रत्येक ग्राम वासियों को एक एक पौधा लगाना चाहिए और उनको समय-समय पर पानी और खाद देना चाहिए, जिससे कि भविष्य में हमें उनका लाभ मिल सके। प्रकृति को साफ व स्वच्छ बनाने के लिए पेड़ पौधों का होना उतना ही जरूरी है जितना हमारे जीवन में भोजन अनिवार्य है।