ब्रेकिंग न्यूज़

जिलाधिकारी ने शीतलहर की तैयारियों के संबंध में की बैठक, शीतलहर में कोई भी व्यक्ति रात्रि में खुले में न रहे के दिए निर्देश।

Published

on

देहरादून – जिलाधिकारी सोनिका ने जनपद में शीतलहर से पूर्व की तैयारियों के संबंध में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित करते हुए समस्त उप जिलाधिकारियों, नगर निगम देहरादून व ऋषिकेश, नगर पालिका परिषदों, नगर पंचायत सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि शीतलहर में कोई भी व्यक्ति रात्रि में खुले में न रहे।

जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों, नगर निगम एवं नगर पालिका परिषदों के अधिकारियों से उनके क्षेत्र में संचालित स्थायी व चिन्हित अस्थायी रेनबसेरों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही रेनबसेरों में कितने व्यक्ति ठहरे, कंबल, कपड़े व अन्य सामग्री वितरण की प्रतिदिन की सूचना जिला आपदा परिचालन केन्द्र में प्रेषित करने के निर्देश दिए।

उप जिलाधिकारियों को नगर निगम, नगर निकाय, नगर पंचायत को उनके क्षेत्र में संचालित रेनबसेरों में निरीक्षण करते हुए मूलभूत सुविधाएं यथा पेयजल, शौचालय, विद्युत आदि व्यवस्थाएं दुरूस्त करने तथा अस्थायी आश्रयगृह चिन्हित करने के निर्देश दिए। साथ ही समस्त उप जिलाधिकारियों, नगर निगम एंव नगर पालिका परिषदों के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अलाव जलाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को बर्फबारी वाले क्षेत्रों में समय पर खाद्य रसद पहुंचाने व ईंधन आदि की सुचारू व्यवस्था रखने, दूरसंचार विभाग को मोबाइल टावर संचालन हेतु पर्याप्त व्यवस्था रखने, विद्युत विभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु वैकल्पिक व्यवस्था बनाने, लोनिवि, एनएच के अधिकारियों को बर्फबारी प्रभावित क्षेत्रों में कार्मिकों सहित स्नो कटर मशीन, जेसीबी आदि तैनात करते हुए उनके मोबाइल नंबर जिला आपदा परिचालन केन्द्र को पे्रषित करने, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एम्बुलेंस/दवाइयों की पर्याप्त मात्रा बर्फबारी के दृष्टिगत संवेदनशील क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करते हुए प्रसव तिथि से पूर्व सुरक्षित स्थान पर लाए जाने की व्यवस्था बनाने व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को पशुओं के उपचार हेतु पर्याप्त व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। परिवहन विभाग को बसों में फाॅग लाईट लगवाने, नगर निगम एवं नगर निकायों को स्ट्रीट लाईट लगवाने के निर्देश दिए।

2 Comments

  1. e-commerce

    March 14, 2024 at 11:56 am

    Wow, incredible weblog layout! How lengthy have you ever been running a blog
    for? you made blogging glance easy. The overall look of your site is
    excellent, let alone the content material! You can see similar here <a href="[Link deleted]sklep

  2. sklep internetowy

    March 17, 2024 at 3:40 pm

    Greetings! Very helpful advice in this particular post!
    It’s the little changes that make the most important changes.

    Thanks for sharing! I saw similar here: <a href="[Link deleted]internetowy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version