Breakingnews

दोन्दल में शिक्षकों की कमी होने के चलते, बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़।

Published

on

पौड़ी – जनपद पौड़ी के राजकीय इंटर कॉलेज दोन्दल में शिक्षकों की कमी होने के चलते परीक्षा परिणाम लगातार खराब होते जा रहे हैं।

वहीं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्यालय और विभागीय अधिकारियों से मुलाकात कर इसके समाधान की मांग उठाई गई है।

अभिभावक संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि विद्यालय में प्रवक्ता रसायन विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, गणित के पद खाली चल रहे हैं वही एलटी में गणित खाली और अंग्रेजी की अध्यापिका भी 2 साल से अटैचमेंट में चल रही है जिससे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। जिला पंचायत सदस्य मुकेश बिष्ट ने मांग की है कि शिक्षिका का अटैचमेंट खत्म कर जल्द से जल्द विद्यालय में अन्य शिक्षकों की तैनाती की जाए।

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ने स्वीकार किया है कि शिक्षकों की कमी के चलते परीक्षा परिणाम में गिरावट देखने को मिल रही है।

वही अपर निदेशक माध्यमिक महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि गढ़वाल मंडल के जिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी चल रही है उनमें जल्द शिक्षकों की तैनाती की जाएगी साथ ही बताया कि 2 साल से जो शिक्षिका अटैचमेंट में चल रही है, उसे शासन स्तर पर अटैच किया गया है।

वह स्वयं अटैचमेंट के पक्ष पर नहीं रहते हैं और ना ही उनके द्वारा किसी भी शिक्षक को अटैच किया गया है।

 

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version