Breakingnews

नशे के खिलाफ पुलिस चला रही चेकिंग अभियान, 5.10 स्मैक के साथ एक गिरफ्तार।

Published

on

उधम सिंह नगर/सितारगंज –  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी द्वारा के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी सितारगंज ओम प्रकाश के निर्देशन में चौकी सिडकुल, कोतवाली सितारगंज पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम पहाड़ी उकरौली में केएमवीएन धर्म कांटे के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे कुलविंदर सिंह पुत्र गुरमुख सिंह निवासी पहाड़ी उकरौली उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया। जिसकी तलाशी में एक पारदर्शी पन्नी के अंदर 5.10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।

अवैध स्मैक बरामदगी के आधार पर अभियुक्त को अंतर्गत धारा 8/21 NDPS Act गिरफ्तार कर थाना सितारगंज में मु0अ0सं0 381/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम कुलविंदर सिंह पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version