Breakingnews

पेपर लीक मामले में ईडी की हुई एंट्री, पैसों से जुड़ा बड़ा नेटवर्क आ सकता है सामने।

Published

on

देहरादून – यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में अब ईडी की एंट्री हो गई है। एसटीएफ अब आरोपियों के संपत्ति की जानकारी को ईडी के साथ साझा करेगी। माना जा रहा है कि ईडी कि इस मामले में एंट्री से हंगामा मचना तय है। खासकर सफेदपोशों के लिए यह रेड अलर्ट हो सकता है।


दरअसल पेपर लीक मामले में एसटीएफ के हाथ अब तक बड़ी नगदी लग चुकी है। तकरीबन 85 लाख रुपए की नगदी अलग-अलग आरोपियों से बरामद हुई है। ऐसे में एसटीएफ को इस पूरे मामले में बड़े पैमाने पर पैसों के लेनदेन का पता चला है। माना जा रहा है कि इन पैसों के लेनदेन के बारे में ईडी को जानकारी देने से कुछ नए राज सामने आ सकते हैं। अगर ईडी इस मामले में जांच करती है तो पैसों से जुड़ा बड़ा नेटवर्क सामने आ सकता है। संभव है कि राज्य में पैसों के लेनदेन के बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। वही ईडी की जांच के बाद आरोपियों की संपत्तियों पर भी संकट का बादल मंडरा सत्य हैं। बहुत संभव है कि आरोपियों की संपत्ति को अटैच कर लिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version