पौड़ी – व्यापक वृक्षारोपण को समर्पित उत्तराखंड का हरेला पर्व अभियान जनपद में 16 से 22 जुलाई तक चलाया जाएगा। जनपद में अगामी 16 जुलाई से अभियान की शुरुआत मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक राजकुमार पौरी तथा विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा शांति देवी द्वारा नागदेव रेंज बुआखाल मार्ग स्थित हनुमान मंदिर प्रातः 9ः00 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस अभियान में एक सप्ताह तक गहनता से तथा उसके पश्चात पूरे मानसून सीजन विभागीय स्तर व व्यक्तिगत स्तर पर वृक्षारोपण का कार्य चलता रहेगा। वृक्षारोपण अभियान हेतु ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 1 लाख 26 हज़ार, वन विभाग द्वारा एक लाख, उद्यान विभाग द्वारा 55 हजार पौध का निशुल्क वितरण किया जाएगा। अभियान में बड़े से लेकर छोटे सभी प्रतिनिधियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, जिसके अंतर्गत विद्यालयों, सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक परिसरों तथा सरकारी व गैर सरकारी भूमि पर व्यापक वृक्षारोपण किया जाएगा।
हरेला पर्व की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ विजय कुमार जोगदंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि हरेला का अपना संस्कृतिक व वैज्ञानिक दोनों तरह का महत्व है, उन्होंने जिला विकास अधिकारी को जनपद में बनाए जा रहे 75 अमृत सरोवर स्थलों पर व्यापक वृक्षारोपण करवाने के साथ ही लोक निर्माण विभाग व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सड़क किनारे खाली भूमि पर वृक्षारोपण व सिंचाई विभाग को नदियों और गदेरों के किनारे खाली भूमि पर वृक्षारोपण तथा अन्य सभी विभागों को अपनी खाली भूमि परिसरों में स्थानीय लोगों का प्रतिभाग कराते हुए वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देशित किया कि वृक्षारोपण की आख्या रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। उन्होंने सभी विभागों को अपने स्तर पर एक हरेला तैयार करने को कहा साथ ही वन विभाग को निर्देशित किया कि विकासखंड स्तर तथा प्रभागीय वन अधिकारी के माध्यम से डिमांड के अनुरूप वृक्षारोपण हेतु पौध उपलब्ध कराएं तथा विभिन्न विभाग अपनी-अपनी डिमांड वन विभाग को समय पर दें। उन्होंने सभी 15 विकास खंडों में रोस्टर बनाकर 15 दिनों में स्कूली बच्चों की सहभागिता से वृक्षारोपण व बीज बम अभियान कार्यक्रम को संपादित करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि हर ब्लाक में 01 हजार बीज बम तैयार करें।