देहरादून – उत्तराखंड सरकार और शिक्षा विभाग की गरीब बच्चों के हित में नई पहल शुरू करने जा रही है। राज्य में गरीब, अनाथ और कूड़ा बीनने वाले बच्चों के लिए राज्य सरकार केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य के प्रत्येक जिले में आवासीय हॉस्टल बनाए जाए जा रहे हैं।
इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने दी, उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक जिले में नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय हॉस्टल बनाये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बच्चों की देखरेख और खाने पीने की व्यवस्था शिक्षा विभाग द्वारा की जाएगी, इस तरह नौनिहालों के भविष्य को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया। उन्होंने कहा कि ऐसे में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे इसको देखते हुए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है।