Breakingnews
बारिश के कारण टूटा पुल, पत्थरीली चट्टानों से कर रहे आवाजाही।
पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ जिले में लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग के अलर्ट के बाद कल रात्रि बारिश ने थल मुनस्यारी सड़क बिर्थी फांल के पास दौलिया गाड़ पुल टूट गया है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
लोग पत्थरीली चट्टानों से आवाजाही करने पर मजबूर है। वही दौलिया गाड़ पुल टूटने से सड़क की दोनों ओर वाहनो की कतार लगी हुई हैं, कई लोगों फंसे हुए है।
वहीं आज शनिवार को मौसम विभाग के अलर्ट करते ही डीएम आशीष चौहान ने कक्षा 1 से कक्षा 12 तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को अवकाश घोषित किया गया है, साथ ही किसी को भी नदी किनारे नहीं जाने की निर्देश दिए हैं।