Breakingnews

बड़ी खबर: भर्ती परीक्षा गड़बड़ी मामले में हुई बड़ी कार्रवाई, आयोग के पूर्व सचिव संतोष बडोनी को किया निलंबित।

Published

on

देहरादून – उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती परीक्षा गड़बड़ी मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। शासन ने आखिरकार आयोग के पूर्व सचिव संतोष बडोनी को निलंबित कर दिया है।

 

पेपर लीक मामला सामने आने के बाद उन्हें पिछले महीने आयोग के सचिव पद से प्रतिनियुक्ति समाप्त कर वापस सचिवालय भेजे गए थे। अब बीती देर रात शासन से उनका निलंबन आदेश जारी हुआ है। सरकार ने बडोनी को आयोग के में सचिव पद पर रहते हुए दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही और उदासीनता बरतने का दोषी करार देते हुए निलंबित किया है। सचिवालय प्रशासन प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया है। शासनादेश में कहा गया है कि, बडोनी अपने पदीय दायित्व का पर्यवेक्षण उचित तरीके से नहीं कर सके। उनके कार्यकाल में आयोग की परीक्षाओं में विभिन्न प्रकार की गड़बड़ी प्रकाश में आई है। निलंबन अवधि में बडोनी सचिवालय स्थित सचिवालय प्रशिक्षण एवं प्रबंध संस्थान कार्यालय से संबद्ध रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version