मसूरी- पुलिस द्वारा मसूरी भट्टा गांव के पास चोरी की बुलेट मोटर साईकिल का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है दोनो चोर देहरादून ग्राफिक एरा इंस्टिट्यूट में बी फार्मा के छात्र है।
मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि विपुल नेगी पुत्र बलवील सिंह नेगी जेपी होटल मसूरी द्वारा थाना कोतवाली मसूरी पर लिखित तहरीर दी कि उनकी बुलेट मोटर साईकिल न0 यूके 14 सी 2924 भट्टा गांव के पास खड़ी थी जिसको किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है। जिस पर मसूरी पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। उन्होने बताया कि एसआई विनय शर्मा के द्वारा उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर चोरी के खुलासा के लिये टीम गठित की गई।
टीम द्वारा मुखबिर की सूचना और घटना स्थल से लेकर देहरादून तक लगभग सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिससे चोरों की पहचान हो पाई। उन्होने बताया कि दो अभियुक्त मोहित कुमार पुत्र सरजीत सिंह नि0 म0 न0 28 बांगड़की पंचगांव थाना मानेश्वर जिला गुंड़गांव हरियाणा व चौतन्य पुत्र जितेन्द्र नि0 आर0 जेड0 130 एस ब्लाक ओल्ड रोशनपुरा नजफगढ़ दिल्ली को सुभाषनगर क्लेमनटाउन से चोरी की बुलेट मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया गया। जिनका स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद देहरादून न्यायालय पेश किया गया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।उन्होने बताया कि दोनो अभियुक्त ग्राफिक एरा इस्टियूट देहरादून के बी फार्मा के छात्र है और दोनो का बुलेट बाइक में घूमने का शौक है ऐसे में पूर्व में उनके एक साथी के पास बुलेट मोटर साइकिल थी जिसको लेकर वह अकसर घुमा करते थे ऐसे में उनके साथी के परिजनों द्वारा बुलेट मोटर साइकिल को अपने साथ दिल्ली ले गए जिसके बाद दोनों अभियुक्तों के द्वारा बुलेट चोरी करने का प्लान किया गया और वह मसूरी घूमने के लिये आये जहाँ पर उन्होंने भट्टा गांव के पास से एक बुलेट मोटरसाइकिल का ताला तोड़कर अपने साथ देहरादून ले गए और बुलेट को मॉडिफाई कर चलाने लगे। वही पुलिस टीम में एसआई विनय शर्मा , कांस्टेबल अजय कुमार, कांस्टेबल भुवनेश कुमार कांस्टेबल प्रदीप गिरी मौजूद थे।