देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देर शाम दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिल्ली दौरे को लेकर उत्तराखंड सियासत में चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है। बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में है और वह कई केंद्रीय नेताओं से राज्य हित के मुद्दे पर मुलाकात करेंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी जब भी दिल्ली जाते हैं तो वह उत्तराखंड के लिए कोई ना कोई सौगात लेकर वापस आते हैं। हालांकि उन्होंने यूकेएसएससी और विधानसभा मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि यूकेएसएससी मामले में लगातार जांच जारी है और विधानसभा भर्ती प्रक्रिया को लेकर जल्द ही रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा और स्थिति मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उत्तराखंड वापसी होने पर साफ होगी।