देहरादून – उत्तराखंड में राशन कार्ड को स्मार्ट बनाने को लेकर लगातार तैयारी जारी है। बता दें स्मार्ट राशन कार्ड एटीएम की तरह कार्य करेगा और उपभोक्ता देश के किसी भी हिस्से से राशन ले सकेंगे।
खाद्य आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि स्मार्ट राशन कार्ड के जरिए उपभोक्ताओं को कई प्रकार के लाभ मिलेंगे। जिसमें उनकी आइडेंटिटी से लेकर कई अन्य सारे लाभ भी शामिल है। उन्होंने कहा कि लगातार सरकार इस विषय पर कार्य कर रही है और जुलाई से उपभोक्ताओं को स्मार्ट राशन कार्ड मुहैया कराना शुरू कर दिया जाएगा।