Breakingnews
लगातार हो रही बारिश से मसूरी में जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, लोगों के घरों और दुकानों में घुसा पानी।
देहरादून/मसूरी – मसूरी में तेज बारिश होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। वहीं तेज बारिश होने के कारण कई जगह जलभराव की स्थिति हो गई, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मसूरी गांधी चौक पर मसूरी नगर पालिका द्वारा बनाए गए नाले बंद होने के कारण बारिश का पानी सड़क पर बहता हुआ लोगों के घरों और दुकानों में गुस गया।
वहीं देर रात मसूरी लक्ष्मी नारायण मंदिर में जन्माष्ठी को लेरक चल रहे कार्यक्रम के दौरान पानी मंदिर में चला गया। जिससे श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर मसूरी देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास लगातार भूस्खलन हो रहा है जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है। लगातार पहाड से मलबा गिरने के कारण मार्ग बंद हो रहा है सुबह के समय भी मार्ग 3 घंटे तक बंद रहा जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोक निर्माण विभाग द्वारा दो जेसीबी तैनात की गई है जिससे सड़क पर आये मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है परंतु लगातार हो रहे भूस्खलन से मार्ग बंद होने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। वही सुबह के समय रोडवेज की बस पहाड़ से गिरने वाले बोल्डर की चपेट में आने से बाल बाल बच गई। नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान द्वारा मसूरी देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास हो रही भूस्खलन को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अलर्ट पर रहनने के निर्देश दिये गए है वही भारी बारिश होने के कारण सड़क पर आये मलबे को भी लोक निर्माण विभाग द्वारा साफ किया जा रहा है जिससे यातायात को सुचारू किया जा सके।