Breakingnews
अग्निवीर भर्ती के लिए युवाओं के दस्तावेज जल्द से जल्द बनाकर तैयार किये जाए: उप जिलाधिकारी पौड़ी
पौड़ी – अग्निवीर भर्ती के लिए युवाओं द्वारा अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज को बनाने के लिए भारी संख्या में रोजाना पौड़ी तहसील की ओर रुख किया जा रहा है।
जिसको देखते हुए उप जिलाधिकारी पौड़ी आकाश जोशी द्वारा सभी राजस्व निरीक्षक, अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि जितने भी युवा अपने दस्तावेजों को बनाने के लिए पौड़ी तहसील पहुंच रहे हैं जल्द से जल्द उनके दस्तावेजों को बनाया जाए ताकि वह भर्ती के लिए पूरी तरह से तैयार हो सके।
इसके साथ ही तहसील परिसर में युवाओं के लिए अलग काउंटर बनाया गया है उनके द्वारा स्वयं सभी काउंटर पर जाकर निरीक्षण किया गया है और निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द युवाओं के दस्तावेजों को बनाकर तैयार किया जाए।