Breakingnews
आजादी के अमृत काल में समान नागरिक संहिता एक बङी इबारत होगी: सीएम धामी
देहरादून – समान नागरिक संहिता के लेकर गठित समिति की 5 सदस्य टीम आज देहरादून पहुंची। जहां उन्होंने अबतक की पांचवी बैठक की। इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम समान नागरिक संहिता के रूप में आजादी के अमृत काल में एक बड़ी इबारत लिखने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से अपने सुझाव देने का आग्रह करते हुए कहा है कि राज्य सरकार अपने हर वादे को पूरा करने के लिए संकल्पबद्ध है। देश में आज तक किसी भी कानून को बनाते समय इतने बड़े स्तर पर जनता से सुझाव नहीं मांगे गए। प्रदेश के सभी नागरिकों और हितधारकों को एसएमएस और व्हाट्सएप पर पोर्टल के लिंक के साथ अपील भेजी जा रही है। जिसके माध्यम से वे अपने सुझाव एक माह के भीतर दे सकते हैं।