Breakingnews

आप नेताओं ने राजधानी के अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड की अव्यवस्थाओं को लेकर सीएमओ को सौंपा ज्ञापन।

Published

on

देहरादून – आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने सीएमओ ऑफिस जाकर सीएमओ डॉ मनोज उपरेती से मुलाकात की एवं ज्ञापन सौंपा।

 

इस दौरान आप नेताओं ने कोरोनेशन और दून अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की अव्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई। रवीन्द्र आनन्द ने बयान जारी करते हुए बताया कि आए दिन इन दोनो अस्पतालों में मरीजों को इलाज समय से ना मिलने के कारण दिक्कतें होती हैं।

उन्होने आगे बताया कि आज उन्हें एक पीड़ित मरीज का फ़ोन आया और और बताया गया कि  गुलशन जहाँ ने पेट दर्द की शिकायत पर कल कोरोनेशन अस्पताल में अपनी जांच करवाई एवं चिकित्सक ने उन्हें अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी और आज घंटों लाइन में लगने के बाद उनका नंबर आया, लेकिन नंबर आने पर अल्ट्रासाउंड बंद कर दिया गया।

रविंद्र आनंद ने आगे कहा कि शिकायत मिलने पर आप कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे और पीड़ित मरीज के अलावा कई मरीजों से बातचीत की गई जिन सबने अपनी आप बीती बताई। इसके बाद पीड़ित को साथ लेकर रविंद्र सिंह आनंद ने सीएमओ से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इस पर सीएमओ ने एक्शन लेते हुए मौके से ही सीएमएस को फोन लगाकर फटकार लगाई एवं निर्देश दिया कि, एक भी मरीज बिना अल्ट्रासाउंड के वापस नहीं जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version