Delhi
उत्तराखंड एसटीएफ ने चार वन तस्करों को किया गिरफ्तार।
हरिद्वार/लक्सर – लक्सर में उत्तराखंड एसटीएफ तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर वाइल्डलाइफ दिल्ली की सयुंक्त केंद्रीय सुरक्षा टीम ने चार कुख्यात वन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वन तस्करों के पास से बाघ की खाल भी बरामद हुई है।
सयुंक्त टीम ने हरिद्वार जिले के लक्सर वन प्रभाग क्षेत्र में ये संयुक्त कार्रवाई की है। वन तस्कर बिजनौर जिले से हरिद्वार जिले की सीमा में दाखिल हो रहे थे। उसी समय गांव शेखपुरा के पास से उन्हें गिरफ्तार किया गया।
हरिद्वार के डीएफओ दीपक कुमार ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि वन तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। उनके पास से दो बाघ की खाल भी बरामद हुई है।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार हुए तस्करों में यूपी और उत्तराखंड के सबसे कुख्यात वन तस्कर तोताराम का पुत्र हरद्वारी लाल भी शामिल है। फिलहाल एसटीएफ और वन विभाग की टीम गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है।