हरिद्वार/रुड़की – उप जिला चिकित्सालय रुड़की में दिव्यांग जनों के लिए कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान दिव्यांग जनों के प्रमाण पत्र के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया।
वहीं सी०एम०एस रुड़की डॉ० संजय कंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवानपुर रुड़की और नारसन ब्लॉक के जितने भी विकलांग भाई है इनका प्रमाण पत्र कैंप के माध्यम से यहां से जारी किया जाता है।
खानपुर लक्सर ब्लॉक के जितने भी विकलांग भाई हैं। उनके प्रमाण पत्र हरिद्वार से ही निर्गत किए जाते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि प्रमाण पत्र निर्गत करने के बाद हमारे विकलांग भाई बहनों को बहुत सारी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में विकलांग भाई बहन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आ रहे हैं और 10:00 बजे तक ही हमने लगभग 70 से अधिक प्रमाण पत्र निर्गत किए हैं।