Breakingnews
ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोबगड़ में फिर हुआ बंद।
रुद्रप्रयाग – बद्रीनाथ राजमार्ग सिरोबगड़ के पास फिर बन्द हो गया है।
जनपद में रातभर से लगातार बारिश से दो दिन से बंद चल रहे सिरोबगड़ पर कल शाम को शुरू हुई थी आवाजाही।
आज सुबह फिर पत्थर और मलबा आने से बद्रीनाथ राजमार्ग हुआ अवरुद्ध, बोल्डर और मलबा गिरने से जिला प्रशासन के लिये समस्या बना सिरोबगड़।