चमोली/थराली – थराली बाजार क्षेत्र अंतर्गत मेडिकल की दुकानों पर मंगलवार देर सांय तहसील प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी कर शेड्यूल एक्स नारकोटिक्स और साइकोलॉजिकल दवाओं की तलाश में औचक निरीक्षण किया।
तहसीलदार प्रदीप नेगी थानाध्यक्ष बृजमोहन राणा और स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर दिग्विजय सिंह की संयुक्त टीम द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत मेडिकल दुकानों पर निरीक्षण किया गया।
चेकिंग के दौरान सभी मेडिकल स्टोरों के स्टॉक बुक, लाइसेंस, दवाइयों से संबंधित रजिस्टरों और एक्सपायरी डेट की दवाओं की चेकिंग की गई।
छापेमारी के दौरान किसी भी मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाइयां नहीं पाई गई। संयुक्त टीम ने सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को हिदायत देते हुए कहा कि बिना डॉक्टर की परामर्श के किसी भी व्यक्ति को प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री न की जाए।