हरिद्वार/रुड़की – कावड़ मेले के पहले सोमवार से ही श्रद्धालुओ की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है। कावड़ियों की बढ़ती भीड़ पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ सकती है। कावड़ पटरी पर कावड़ियो की बढ़ती भीड़ को देखते हुए छोटे दुपहिया वाहनों का भी प्रतिबंध लगा दिया है।
भीड़ को देखते हुए कल से उत्तराखंड में रूट डायवर्ट प्लान भी लागू कर दिया जायेगा। जिसके लिए एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कावड़ पटरी व नारसन बॉर्डर दिल्ली हरिद्वार एनएच 58 का निरीक्षण किया।
कावड़ पटरी के साथ ही बॉर्डर पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है।
नारसन बॉर्डर पर जोनल मजिस्ट्रेट, डिप्टी कमांडर भी फोर्स के साथ नेशनल हाइवे का निरीक्षण कर रहे है। पुलिस प्रशासन सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बरतना नही चाहता।