काशीपुर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के निर्देश पर चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान को लेकर आज थाना कुंडा पुलिस ने नशे पर बड़ी कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को बड़ी मात्रा में चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आज इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए सीओ काशीपुर बीर सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान और निर्देश पर आज काशीपुर के ढेला नदी के निकट कदीर अहमद निवासी ग्राम लोधीपुरा जिला रामपुर को गिरफ्तार कर लिया। उसने पूछताछ में बताया कि वह खुद ही चरस को घर पर बना कर काशीपुर व आसपास के शहरों में अच्छे दामो में बेचने का काम करता था, आज भी वह काशीपुर लगभग एक किलो चरस बेचने जा रहा था जिसको पुलिस ने दबोच लिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी बीर सिंह ने बताया की 1 किलो चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में ₹100000 कीमत आंकी जा रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को आज न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।