देहरादून/डोईवाला – डोईवाला क्षेत्र के किसानों को जल्द ही बीज विधायन संयंत्र (सीड प्रोसेसिंग प्लांट) की बड़ी सौगात मिलने जा रही है। जिसका भवन बनकर तैयार होने के साथ ही उसमें कई मशीनों को भी स्थापित कर दिया गया।
डोईवाला कृषि विभाग में लगभग 33 लाख की लागत से बनकर तैयार हुआ यह भवन, जिसमें लगभग 13 लाख की मशीनों को स्थापित किया गया है। भवन का निर्माण मंडी समिति देहरादून की ओर से किया गया है, जिसका संचालन कृषि विभाग की ओर से किया जाएगा। जिसमें सभी प्रकार के बीज को गुणवत्ता युक्त बनाकर, रखरखाव के साथ ही पैकिंग का काम भी किया जाएगा।
सहायक कृषि अधिकारी डीएस असवाल ने बताया कि अभी तक बीज को प्रमाणित करने के लिए यहां से बाहर भेजा जाता था। इस सीड प्रोसेसिंग प्लांट के बनने से अब बीज को गुणवत्ता युक्त बनाकर स्थानीय जलवायु के हिसाब से यहीं पर वितरित किया जाएगा, जिससे स्थानीय किसानों को काफी लाभ मिलेगा।