उत्तराखंड : अब नहीं होगी श्रधालुओं को कोई समस्या क्योंकि अब इलेक्ट्रिक वाहन वाला कोई भी व्यक्ति आसानी से अपनी चारधाम यात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न कर सकता है , दरअसल गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा हरिद्वार से चारों धामों के रूट पर जाने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 27 चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण किया है। जिनमें से 25 चार्जिंग स्टेशनों का सञ्चालन शुरू हो गया है जबकि दो चार्जिंग स्टेशनों को अभी बिजली कनेक्शन से नहीं जोड़ा गया
देश को प्रदुषण मुक्त करने की योजना के तहत उत्तराखंड में भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है। परिवहन विभाग ने मार्च 2024 में चारधाम यात्रा मार्ग पर 28 चार्जिंग स्टेशन बनाने का फैसला लिया था। इस योजना के लिए 7.40 करोड़ रुपये की लागत तय की गई। जीएमवीएन ने हर 40 किमी की दूरी पर चार्जिंग स्टेशन बनाने शुरू किए। जीएमवीएन ने अब तक 27 चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण पूरा कर लिया है। इनमें से 25 स्टेशनों का सञ्चालन शुरू हो चुका है।
वही सुचना के मुताबिक केदार घाटी में पेट्रोल पंप और चार्जिंग पॉइंट बनाया जायगा , जबकि चमोली जिले के नंदप्रयाग और पीपलकोटी में बने दो चार्जिंग स्टेशन अभी बिजली से चालू नहीं हो पाए हैं। इसके अलावा केदारनाथ-सोनप्रयाग मार्ग पर जमीन नहीं मिली, इसलिए यहां चार्जिंग स्टेशन नहीं बन पाया।