देहरादून – तीर्थाटन व पर्यटन की दृष्टि से धामी सरकार महत्वपूर्ण काम कर रही है। इसी दिशा में 3 रोपवे परियोजनाओं को राज्य वन्य जीव संस्थान ने हरी झंडी दे दी है।
यह तीन रोपवे केदारनाथ हेमकुंड व चंडी देवी के लिए लगाए जाएंगे। सोनप्रयाग से केदारनाथ, गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब और हरिद्वार में हरकी पौड़ी से चंडी देवी तक यह रोपवे परियोजना के लिए वन भूमि हस्तांतरण के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है। सोनप्रयाग से केदारनाथ तक की दूरी 25 मिनट में तय की जा सकेगी। हालांकि केंद्रीय वन्य जीव संस्थान से हरी झंडी मिलनी अभी बाकी है। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए हैं कि आवश्यकता होने पर इसके लिए विशेष अधिकारी की नियुक्ति की जाए, ताकि प्रस्ताव का लगातार फॉलो अप हो सके।