नैनीताल/लालकुआं – नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव एवं उत्तराखण्ड के लोकपर्व हरेला के उपलक्ष्य में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया।
जिसके तहत दुग्ध संघ परिसर में दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश सिह बोरा व सामान्य प्रबन्धक राजेंद्र सिंह चौहान द्वारा छायादार फलदार व औषधि युक्त पौधों का रोपण किया गया।
इस दौरान पर्यावरण संरक्षण व प्रकृति में हरियाली एंव खुशहाली के उद्देश्य से आंचल परिवार को संदेश देते हुए दुग्ध संघ परिसर में आंवला, जामुन, बेल, अर्जुन व महुआ आदि पौधों का रोपण किये गये। पौधरोपण कार्यक्रम में नवनियुक्त सहायक निदेशक डेरी जनपद नैनीताल के निर्भय नारायण सिंह समेत दुग्ध संघ के समस्त कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।