नैनीताल/हल्द्वानी – उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से नदी नालो का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा हैं। जिसको देखते हुए काठगोदाम गौला बैराज़ में अब 24 घंटे जल पुलिस के जवान तैनात कर दिये गये हैं।
मानसून सीजन के दौरान गौला नदी और बैराज़ किनारे किसी को भी प्रवेश की अनुमति नही होगी, गौला नदी का जलस्तर बढ़ गया हैं। बावजूद इसके लोग नदी के किनारे, नदी के बीच घूमने से बाज नही आ रहे हैं।
तस्वीरें हल्द्वानी गौला बैराज़ काठगोदाम की हैं, क्या बच्चें क्या जवान, सभी लोग मौज मस्ती के मूड में नदी के बीच में हैं, अचानक नदी का जलस्तर बढ़ा तो अंजाम क्या होगा इसकी चिंता किसी को नही हैं। जल पुलिस के जवान ने नदी किनारे घूमने वाले लोगों को जमकर फटकार लगायी और गौला बैराज़ इलाके से तुरंत बाहर किया। पहाड़ो में हुई भारी बारिश के बाद गौला नदी का जलस्तर 502 क्यूसेक के आसपास पहुँच चुका हैं। जिसके बाद निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया हैं।
जल पुलिस को साफ निर्देशित किया गया है की नदी किनारे पूरी चौकसी बरती जाए जिससे किसी भी तरह की घटना ना हो सके।