Breakingnews
नाले में बही स्कूल बस, टला बड़ा हादसा।
चम्पावत – चंपावत के टनकपुर में किरोड़ा नाले में गिरी स्कूल बस का वीडियो आया सामने आया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह पानी के तेज बहाव के चलते बस अपना संतुलन खो कर बह रही है।
ड्राइवर को जब तक बस पर से नियंत्रण खोने का आभास हुआ तब तक देर हो चुकी थी और स्कूल बस पानी के तेज बहाव के चलते बह गई। हादसे के समय स्कूल बस बच्चों को लेने जा रही थी। घटना के समय बस मे चालक और परिचालक सवार थे, दोनों ने कूद कर बचाई अपनी जान।
बस स्कूली बच्चो को लेने जा रही थी आपको बता दे किरोडा नाला बरसात के समय में हर बार हादसों का कारण बनता है। मामला टनकपुर पूर्णागिरी रोड का है गनीमत रही की स्कूली बस में बच्चे सवार नहीं थे अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।