नैनीताल/हल्द्वानी – हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की हुई मौत के मामले में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि जहरीली शराब को लेकर साथ यह कहा था कि हम कड़ा कानून बनाएंगे लेकिन कानून तो दूर अवैध और जहरीली शराब पर भी अंकुश नहीं लग पाया है।
इससे यह साबित हो रहा है कि राज्य सरकार, प्रशासन और आबकारी विभाग अवैध शराब बनाने वालों के सामने बिल्कुल बौना साबित हो रहा है और शराब तस्करों के हाथ काफी लंबे हैं।
यशपाल आर्य ने कहा कि ऐसी शराब तस्करों के खिलाफ कार्यवाही ना होने का मतलब यही है कि सरकार के बड़े लोग जहरीली शराब बनाने वाले लोगों के साथ मिले हुए हैं। यशपाल आर्य ने दो टूक शब्दों में कहा इस सरकार में काम कर रही लोगों की संलिप्तता के होने से अवैध और जहरीली शराब के गुनहगारों को पकड़ा नहीं जा रहा है।