पौड़ी – जिलाधिकारी पौड़ी ने शनिवार को पौड़ी शहर के आरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान डीएम को कई खामियां नजर आई।
जिलाधिकारी पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि आरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी कर्मचारी कार्यालय से नदारद मिले, साथ ही एक पटल सहायक द्वारा अपने रिकॉर्ड को सही तरीके से व्यवस्थित नहीं किया जा रहा है जिसके चलते उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। विभागीय अधिकारी को इस संबंध में अवगत कराते हुए आने वाले समय में इस तरह की अव्यवस्था ना हो उसको लेकर भी आदेश जारी किया जाएगा।