Breakingnews
बडोवाला ग्राम पंचायत प्रधान पद की मतगणना हुई सम्पन्न, सुधीर क्षेत्री बने नये प्रधान
देहरादून/डोईवाला – डोईवाला ब्लॉक के बडोवाला में ग्राम प्रधान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से यह सीट रिक्त चल रही थी। जिसके बाद शासन द्वारा इस सीट को भरने की प्रक्रिया शुरू हुई और 27 जून को इस सीट पर प्रधान पद के लिए उपचुनाव कराया गया, जिसमे तीन प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई।
आज इस चुनाव की मतगणना ब्लॉक कार्यालय डोईवाला में चुनाव अधिकारी जे एस रावत की देखरेख में सम्पन्न हुई।
जिसमे सुधीर क्षेत्री को 377 मत मिले और उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 58 वोट से हराया।
इस दौरान नव निर्वाचित ग्राम प्रधान सुधीर क्षेत्री ने कहा कि ग्राम का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी, समय कम है फिर भी सभी वार्ड सदस्यों को साथ लेकर विकास किया जायेगा, क्योंकि गांव में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, और उनका उद्देश्य है कि वह अपने स्तर से इन समस्याओं को हल करने का काम करेंगे,