Breakingnews
बीआरओ द्वारा खोदा गया गड्ढा, दे रहा किसी बड़े हादसे को न्योता।
पिथौरागढ़ – मौसम विभाग के अलर्ट करने के बाद पिथौरागढ़ जिले में कल रात बारिश से जौलजीवी बरम मोटर मार्ग बरम में वैली ब्रिज के पास बीआरओ द्वारा पुल के अपार्टमेंट के लिए गड्ढा खोदा गया था।
जिसमें कल रात नदी का जलस्तर बढ़ने से पानी भर गया था और आस पास के लिए खतरा बनने लगा था।
गनीमत रही कि पानी कम हो गया नहीं तो जानमाल का नुकसान हो सकता था।