Breakingnews
ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री धामी की बड़ी पहल, विकास के लिए विधायकों से मांगे दस प्रस्ताव।
देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी दलों के विधायकों से अपने अपने चुनाव क्षेत्र की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली 10 विकास योजनाओं के प्रस्ताव देने का अनुरोध किया है। इन सभी योजनाओं के लिए सरकार न सिर्फ बजट का इंतजाम करेगी बल्कि उन्हें समयबद्ध ढंग से पूरा भी करेगी।
मुख्यमंत्री ने सभी दलों के विधायकों को पत्र लिखकर उनसे प्रस्ताव देने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य के आर्थिक संसाधनों के समुचित प्रबंधन के साथ प्रस्तावित योजनाओं पर प्राथमिकता उपयोगिता व जन सरोकारों के आधार पर चरणबद्ध और समयबद्ध ढंग से काम होगा।