चम्पावत – बीते 2 दिनों से पहाड़ों पर हो रही लगातार बरसात के चलते चंपावत जिले के सीमांत क्षेत्र टनकपुर बनबसा से होकर बहने वाली शारदा नदी इस समय उफान पर आ गई है। चंपावत के तराई क्षेत्र बनबसा में स्थित शारदा बैराज से इस समय 1 लाख 56 हज़ार क्यूसेक से ज्यादा पानी तराई क्षेत्र की ओर डिस्चार्ज हो रहा है।
बढ़े जलस्तर को देखते हुए शारदा बैराज प्रशासन ने बैराज के 18 गेट ओपन कर रखे हैं। जिनसे लगातार पानी नेपाल एवं यूपी के सीमावर्ती तराई के क्षेत्रों की तरफ डिस्चार्ज हो रहा है। वही शारदा के बढ़े जलस्तर के चलते भारत नेपाल को जोड़ने वाले शारदा बैराज पुल पर रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जिसके बाद भारत नेपाल के बीच बैराज पुल के जरिए होने वाले आवागमन स्थिति के सामान्य होने तक रोक दिया गया है।