हरिद्वार/लक्सर – लक्सर क्षेत्र के निरंजनपुर गांव में मानसून की पहली बारिश होते ही पूरा गांव जलमग्न हो गया है।
साथ ही पानी की निकासी न होने से ग्रामीणों के घरों में बारिश का पानी घुस गया। गांव के ग्रामीणों ने लक्सर उप जिलाधिकारी से जल निकासी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। आपको बता दे मानसून की पहली बारिश ने गांव में हुए विकास कार्यो की पोल खोल कर रख दी है।
निरंजनपुर पंचायत में काफी लंबे समय से नालों की साफ सफाई ना होना, जल निकासी न होने से कुछ ही घंटों की बारिश से गांव की सड़कें जलमग्न हो गई है।
सड़कों में पानी इकट्ठा होने से गंदा पानी ग्रामीणों के घरों में घुस गया। पंचायत के ग्रामीणों ने साफ-सफाई जल निकासी न होने की समस्या को लेकर उपजिलाधिकारी से निजात दिलाने की मांग की है। वह लक्सर उपजिलाधिकारी गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि कुछ ग्रामीणों द्वारा गांव में जल निकासी को लेकर शिकायत की गई थी। जिसको लेकर लक्सर खंड विकास अधिकारी को निर्देशित कर करवाई के निर्देश दिए हैं।