Delhi
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु विभाग के अधिकारीयों संग की समीक्षा बैठक।
देहरादून – देश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पर्यटन को बढ़ावा देने के नज़रिए से पर्यटन विभाग के सचिव दिलीप जावलकर और तमाम आलाधिकारी और देश भर से जुटे होटिलियर्स के साथ बैठक में कई सुझावों पर चर्चा की।
बैठक के बाद मीडिया से मुख़ातिब हुए सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि पर्यटन हमारे राज्य का मुख्य आधार है और जिस सोच के साथ उत्तराखंड का निर्माण हुआ, उसी सोच के साथ सरकार आगे बढ़ रही है।
आगे सीएम धामी ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में ऑल वेदर रोड हो, चाहे भारत सड़क माला योजना हो, दिल्ली देहरादून हाईवे हो, ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन हो, एलिवेटेड रोड हो सभी पर तेजी से काम हो रहा है।