Breakingnews
वन विभाग ने अवैध खनन पर की बड़ी कार्रवाई, अवैध उपखनिज अभिवहन करते 14 डंपर किये सीज़।
नैनीताल/रामनगर – रामनगर तराई पश्चिमी ने अवैध खनन पर की बड़ी कार्रवाई, तराई पश्चिमी के डीएफओ कुंदन कुमार के नेतृत्व में तराई पश्चिमी ने देर रात्री अवैध उपखनिज अभिवहन करते हुए 14 डंपर किये सीज़।
बता दें कि रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के डीएफओ कुंदर कुमार के नेतृत्व में 4 रेंज अधिकारी के साथ ही 40 वन कर्मचारियों की सयुक्त टीम का गठन कर देर रात्रि से आज सुबह तक चली कार्रवाई में 14 डंपर सीज़ किये गए। वन विभाग की कार्रवाई से चोरी अभिवहन कर रहे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया।
वहीं अधिक जानकारी देते हुए तराई पश्चिमी के डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के काशीपुर व रामनगर रेंज में उपखनिज के अवैध अभिवहन की सूचनाएं हमे लंबे समय से मिल रही थी। जिस पर हमारे द्वारा एक टीम का गठन किया गया, जिसमे 4 रेंज अधिकारियों के साथ ही 40 वन कर्मचारियों की सयुक्त टीम बनाई गई। जिसमे देर रात्री काशीपुर रेंज के कई मोटरमार्गों में सयुक्त रूप से छापेमारी की कार्रवाई की गई, जिसमें 14 वाहन अवैध उपखनिज अभिवहन करते हुए पकड़े गए। उन्होंने बताया कि इसमें 6 डंपर 22 टायरा है, 5 डंपर 14 टायरा है, 2 डंपर 12 टायरा है, 1 डंपर 10 टायरा है। उन्होंने कहाँ कि इन सब डंपरों को सीज़ करते हुए आघे की कार्रवाई की जा रही है।