रुद्रप्रयाग – केदारनाथ धाम में कल शाम 6.30 बजे चोराबाड़ी ग्लेशियर के कैचमेंट में एवलांच आया है।
हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन प्रसाशन इस पर नजर बनाये हुआ है। केदारनाथ मंदिर के पीछे करीब 5 किमी की दूरी पर चोराबाड़ी ग्लेशियर स्थित है। धाम में कई दिनों से बारिश भी हो रही है।