Breakingnews
सत्र के तीसरे दिन विपक्ष बैठा धरने पर, उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पर भर्ती गड़बड़ी का लगाया आरोप।
देहरादून – विधानसभा के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष के विधायक विधानसभा स्थित बनी सीढ़ियों पर धरने पर बैठ गए।
खटीमा से कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी ने उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग में भर्ती गड़बड़ी का आरोप लगाया। भुवन कापड़ी ने यह सवाल कल सदन में भी उठाया था लेकिन कोई आश्वासन नहीं मिलने के बाद आज कांग्रेस विधायक धरने पर बैठ गए।
उनका कहना है कि उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग में फर्जीवाड़ा कर भर्तियां की जा रही है। सरकार इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराएं। उनका आरोप है कि यह सब सरकार के संरक्षण में हो रहा है जो योग्य युवा हैं उनको रोजगार नहीं मिल रहा और तमाम युवाओं को धन बल के आधार पर नौकरी दी जा रही है। इसके साथ में भुवन कापड़ी ने उत्तराखंड विधानसभा में भर्ती पर भी सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि विधानसभा में बिना विज्ञप्ति जारी की सैकड़ों पदों पर भर्ती की गई है जिस की सीबीआई जांच होनी चाहिए।