उधम सिंह नगर/जसपुर – नेशनल डॉक्टर्स डे पर रेड क्रॉस सोसाइटी ने जसपुर क्षेत्र के सरकारी चिकित्सालय में समस्त चिकित्सकों एवं निजी चिकित्सालय के चिकित्सकों को सम्मानित किया।
क्षेत्र के हर गरीब तबके के रोगियों को भी प्राथमिकता के साथ उपचार कराने के लिए भी परामर्श किया।
रेड क्रॉस सोसाइटी की इस सराहनीय कदम को चिकित्सकों ने प्रशंसा करते हुए कहा कि जनता से हमें जागृति ऊर्जा प्राप्त होती है।
रेड क्रॉस सोसाइटी क्षेत्र में समय-समय पर उत्साहवर्धक कार्यक्रम कर चिकित्सकों को ही नहीं उस समाजसेवी कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित करती है, उनका हौसला बढ़ाती है, जो अपने कर्म के साथ-साथ समाज के लोगों सेवा करते हैं।