टिहरी : उत्तराखंड के टिहरी जिले की कोटीकालोनी स्थित टिहरी झील में मंगलवार को 35वीं सीनियर पुरुष और महिला नेशनल कैनो स्प्रिंट चैंपियनशिप 2024 का शुभारंभ हो गया। खेल मंत्री रेखा आर्या ने इस चैंपियनशिप का उद्घाटन किया और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
खेल मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि अगले साल उत्तराखंड में नेशनल गेम्स का आयोजन होने वाला है, और इससे पहले इस नेशनल चैंपियनशिप का होना राज्य के लिए गर्व की बात है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह चैंपियनशिप हमारे खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन साबित होगी, जो उन्हें नेशनल गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगी।
रेखा आर्या ने आगे कहा, “यह चैंपियनशिप उत्तराखंड में खेलों को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है। यह हमारे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देगा। हम इस क्षेत्र में खेल को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।”
चैंपियनशिप में देशभर से सीनियर पुरुष और महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। टिहरी झील में आयोजित होने वाली यह प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण होगी, बल्कि राज्य के पर्यटन और खेल क्षेत्र में भी नई उम्मीदें जगेगी।
प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों में रेसें आयोजित की जाएंगी, और यह चार दिन तक चलेगी।
#Tehri #CanoeSprintChampionship #NationalCanoeChampionship #UttarakhandSports #RekhaArya #TehriLake #SeniorCanoeChampionship #NationalGames2024 #UttarakhandPride #SportsPromotion #CanoeRacing #UttarakhandEvents #SportsDevelopment #IndianSports #NationalSports #Canoeing #UttarakhandTourism #UttarakhandNews #CanoeingChampionship #TehriNews #SportsInUttarakhand