Dehradun

49वां जन्मदिन सीएम पुष्कर सिंह धामी: टपकेश्वर महादेव मंदिर में परिवार संग की पूजा-अर्चना, प्रदेश की खुशहाली की कामना !

Published

on

देहरादून – मुख्यमंत्री pushkar सिंह धामी ने अपने परिवार के साथ अपने 49वां जन्मदिन पर भगवान टपकेश्वर महादेव के मंदिर में पूजा-अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया…साथ ही ईश्वर से समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं राज्य की उन्नति हेतु प्रार्थना की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद रहे। इस मौके पर सीएम धामी ने मंदिर में उपस्थित सभी पुजारियों को अपने हाथों से भोजन कराया।

इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड के नवनिर्माण का जो स्वप्न हमने मिलकर देखा है उसे पूर्ण करने के लिए मैं सदैव वचनबद्ध हूं और सशक्त उत्तराखण्ड की दिशा में आज के दिवस पर जनता द्वारा मिलने वाला असीम स्नेह और आशीर्वाद मुझे नवीन ऊर्जा प्रदान करेगा। हम सभी का यह सामूहिक प्रयास होना चाहिए कि ड्रग्स फ्री देवभूमि का जो संकल्प सरकार द्वारा लिया गया है उसमें प्रतिबद्धता के साथ सहयोगी बनें और अपने स्तर से जितना हो सकता है आप सभी लोग आपदा प्रभावितों की मदद के लिए भी आगे आएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में इस दशक को उत्तराखण्ड का दशक बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर क्षेत्र में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। राज्य की देवतुल्य जनता के सहयोग से उत्तराखण्ड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प के साथ कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version