big news
उत्तराखंड में खुलेंगे 7 नए Gen-Z पोस्ट ऑफिस, जानें इनकी खासियत
उत्तराखंड में भी अब Gen-Z पोस्ट ऑफिस खुलने जा रहे हैं। उत्तराखंड में डाक विभाग कल से यानी कि एक दिसंबर से अपने पहले Gen-Z पोस्ट ऑफिस की शुरूआत करने जा रहा है। पूरे प्रदेश में सात Gen-Z पोस्ट ऑफिस खाले जाएंगे। जिसमें से सबसे पहले Gen-Z पोस्ट ऑफिस पौड़ी गढ़वाल में कल से खुलने जा रहा है।
उत्तराखंड में खुलेंगे 7 नए Gen-Z पोस्ट ऑफिस
डाक विभाग उत्तराखंड में कल से यहां का पहला Gen-Z पोस्ट ऑफिस खोलने जा रहा है। बता दें कि उत्तराखंड का पहला Gen-Z पोस्ट ऑफिस पौड़ी गढ़वाल जिले केजीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी कॉलेज परिसर में खोला जाएगा। इसके साथ ही डाक विभाग पूरे उत्तराखंड में रजिस्ट्रेशन संस्थाओं के पास भी अपने Gen-Z पोस्ट ऑफिस खोलने जा रहा है। जबकि प्रदेश का दूसरा Gen-Z पोस्ट ऑफिस हल्द्वानी में खोला जाएगा।
जानें क्यों Gen-Z पोस्ट ऑफिस हैं खास
आज के समय में तकनीकी के बढ़ते दौर में पोस्ट ऑफिस का चलन कम होने लगा है। आज की युवा पीढ़ी का इसका या तो इस्तेमाल ही नहीं करती या फिर बेहद ही कम कर रही है। युवा पीढ़ी पत्राचार से दूर होने के कारण डाक विभाग द्वारा ये पहल शुरू की गई है। जिसमें Gen-Z पोस्ट ऑफिस खोले जा रहे हैं। इनकी खास बात ये है कि इसे शिक्षण संस्थानों के परिसर में खोला जा रहा है। इस पहल से आज की नई जनरेशन के युवाओं को आकर्षित करने की कोशिश की जा रही है।
इन सुविधाओं से लैस होंगे Gen-Z पोस्ट ऑफिस
Gen-Z पोस्ट ऑफिसों को इस तरीके से डिजाइन किया जा रहा है कि ये पुराने पोस्इट आफिस से बिल्कुल अलग लगें। इन Gen-Z पोस्ट ऑफिसों में wifi की सुविधा होगी, कॉफ़ी मशीन भी होगी। इसके साथ ही सुविधाओं में भी पोस्ट विभाग की सभी योजनाओं के साथ साथ आधार सेंटर की भी सुविधाएं भी यहां मिलेंगी।